धनबादः कोरोना महामारी में देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की लगातार वापसी हो रही है. धनबाद में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं. यहां प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की मेडिकल जांच में देरी देखी गई. जानकारी के अनुसार जिले के गोल्फ ग्राउंड में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को जांच के लिए दो घंटे रूकना पड़ा. कैंप में तैनात डॉक्टरों को पीपीई किट न मिलने पर वह नाराज हो गए थे.
धनबादः PPE किट न मिलने पर भड़के डॉक्टर, मजदूरों को स्क्रीनिंग करने के लिए करना पड़ा इंतजार - Dhanbad latest news in hindi
जिले के गोल्फ ग्राउंड में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को जांच के लिए दो घंटे रूकना पड़ा. कैंप में तैनात डॉक्टरों को पीपीई किट न मिलने पर वह नाराज हो गए थे. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने मामला संभालते हुए मजदूरों की स्क्रीनिंग की.
यह भी पढ़ेंःराज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
जिसके बाद उन्होंने मजदूरों की स्क्रीनिंग रोक दी. हालांकि सिविल सर्जन के आदेश के बाद मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. मिली जानकारी के अनुसार करीब दर्जनभर कर्मचारियों के साथ तीन डॉक्टरों को गोल्फ ग्राउंड में तैनात किया गया था, लेकिन पीपीई किट की व्यवस्था नहीं की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसका विरोध कर दिया. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. इसके बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई.