धनबादः 14-15 सितंबर को ओडिशा के कटक में आयोजित 7वें राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर धनबाद के कुंदन कुमार बांसफोर ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित पुरुष वर्ग में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुंदन ने कांस्य पदक हासिल किया.
धनबाद के कुंदन कुमार बांसफोर ने झारखंड का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक - जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम
झारखंड खनिज संपदा के साथ-साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरा हुआ है. जिले के कुंदन कुमार बांसफोर ने राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर राज्य का भी नाम रोशन किया है.
कुंदन कुमार बांसफोर ने राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, DC ने विजेताओं को किया सम्मानित
ओडिशा से लौटने के दौरान धनबाद स्टेशन पर कुंदन का भव्य स्वागत किया गया. धनबाद पहुंचने के बाद वह नगर निगम कार्यालय मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे. कुंदन ने कहा कि मेयर ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.