झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कुड़मी जाति का आंदोलन, आदिवासी जाति में शामिल होने की मांग - DHANBAD NEWS

झारखंड राज्य में कुड़मी जाति खुद को पुनः आदिवासी जाति का दर्जा पाने के लिए संघर्षरत है(Kudmi Caste Movement in Dhanbbad). उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मान लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Kudmi Caste Movement in Dhanbbad
Kudmi Caste Movement in Dhanbbad

By

Published : Oct 15, 2022, 1:57 PM IST

धनबाद: झारखंड राज्य में कुड़मी जाति खुद को आदिवासी जाति में शामिल करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं (Kudmi Caste Movement in Dhanbbad). इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश आदिवासी कुड़मी युवा मंच (Jharkhand State Tribal Kudmi Yuva Manch) के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने गोल्फ ग्राउंड लुबी सर्कुलर रोड से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली.

यह भी पढ़ें:धनबाद में रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल, 16 सूत्री है मांग

विरोध का अनोखा तरीका: इस दौरान उनके प्रदर्शन का अंदाज भी काफी अनोखा रहा. उनके प्रदर्शन को देख ऐसा लगा जैसे उन्होंने झारखंड के सभी सांसदों को फांसी की सजा दे दी. इसके बाद उन्होंने पुतले पर बीजेपी-कांग्रेस सभी सांसदों के नाम के नाम लिखे और उसे फंदे पर लटका दिया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

देखें वीडियो

आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल: रणधीर वर्मा चौक में प्रदर्शन करते हुए भाजपा और कांग्रेस के सांसदों का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोग धनबाद पहुंचे. वहीं, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हलधर महतो ने कहा कि 'पहले कुड़मी को आदिवासी जाति का दर्जा प्राप्त था. लेकिन अभी आदिवासी दर्जा हटा लिया गया है. हम वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं. झारखंड के सांसद इस मामले में कोई आवाज नहीं उठाते हैं. सभी चुप्पी साधे रहते हैं. चुनाव के समय कुड़मी जाति का वोट ले लेते हैं. चुनाव जीत जाते हैं. आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है. केंद्र सरकार से मांग है कि कुड़मी को पुनः आदिवासी जाति का दर्जा दें (Kudmi caste demand to join tribal caste). कुड़मी जाति विलुप्त होने की स्थिति में है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details