धनबाद : कोयलांचल धनबाद में चाकूबाजी (Knife Attack in Dhanbad) के एक मामला सामने आया है. जहां जेल में हुई दुश्मनी का बदला बाहर निकल कर लिया गया है. आरोपी ने आकाश भुइयां नामक शख्स को धोखे से चाकू मारा और घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad ) के सर्जिकल आईसीयू भर्ती कराया.
Knife Attack in Dhanbad: जेल में हुई दुश्मनी का बाहर आकर लिया बदला - धनबाद एसएनएमएमसीएच
धनबाद में चाकूबाजी (Knife Attack in Dhanbad) में एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के सर्जिकल आईसीयू भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें :गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रांची का हाई सिक्योरिटी जोन, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
धनबाद में चाकूबाजी: आकाश भुइयां और आरोपी शख्स के बीच जेल के अंदर ही दुश्मनी हुई थी. अब दोनों की रिहाई हो चुकी है. जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी ने समझौता करने के लिए आकाश भुइयां को बुलाया था. लेकिन इस बीच आरोपी ने उसके साथ धोखा किया और अन्य लड़कों के साथ मिलकर उसे चाकू मार दिया. जिसके बाद आकाश भुइयां घायल हो गया. उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घायल युवक गोधर तीन नंबर का रहने वाला है जबकि चाकू मारने का आरोप रवानी बस्ती के युवकों पर लगा है. तीन-चार युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घायल युवक आकाश भुइयां पहले रंगदारी के एक मामले में जेल जा चुका है.
घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए SNMMCH Dhanbad ले गई. पुलिस पूरे मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि वह अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.