झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: JMM कार्यकर्ता की गाड़ी रोकने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने काटा चालान

धनबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से पुलिस ने गाड़ियों में लगे काले शीशे और दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट के चलने वालों के विरुद्ध जांच अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को इसी क्रम में पुलिस और जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी बहस हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी का चालान काटा.

JMM workers created ruckus during vehicle check in Dhanbad
JMM workers created ruckus during vehicle check in Dhanbad

By

Published : Jul 29, 2020, 3:08 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट, वाहन के कागजात, मास्क सहित कई अन्य चीजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी बहस हो गई.

धनबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से धनबाद पुलिस ने गाड़ियों में लगे काले शीशे के विरुद्ध जांच अभियान तेज कर दिया है, ताकि लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. चार पहिया वाहनों के ब्लैक शीशे उतारे जा रहे हैं और बढ़ते अपराध को देखते हुए गाड़ियों के डिक्की को भी खोलकर जिला पुलिस जांच कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एसएसपी आवास के समीप हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां पुलिस ने कई जेएमएम कार्यकर्ताओं का मोटरसाइकिल जांच के दौरान रोक लिया. कई लोगों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद जेएमएमम नेता देबू महतो वहां पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस से शालीनता से पेश आने की बात कही.

इसे भी पढे़ं- तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था

जेएमएमम नेता देबू महतो ने कहा कि पुलिस आम लोगों के साथ ठीक से पेश नहीं आ रही है. जिससे जिला पुलिस और सरकार का नाम बदनाम हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच करनी चाहिए. जेएमएम कार्यकर्ता हो या फिर आम जनता. पुलिस की जांच में कार्यकर्ता हमेशा सहयोग करेगी, लेकिन पुलिस आम जनता के साथ गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार करती है, जो उचित नहीं है. वहीं, जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेएमएम कार्यकर्ता का हवाला देकर यह सभी अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गए और गाड़ी को छोड़ने की बात कहने लगे, लेकिन पुलिस के लिए सभी बराबर हैं. चाहे वह जेएमएम कार्यकर्ता हो या फिर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता या फिर आम जनता. पुलिस अपना काम जरूर करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details