धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट, वाहन के कागजात, मास्क सहित कई अन्य चीजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी बहस हो गई.
धनबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से धनबाद पुलिस ने गाड़ियों में लगे काले शीशे के विरुद्ध जांच अभियान तेज कर दिया है, ताकि लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. चार पहिया वाहनों के ब्लैक शीशे उतारे जा रहे हैं और बढ़ते अपराध को देखते हुए गाड़ियों के डिक्की को भी खोलकर जिला पुलिस जांच कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एसएसपी आवास के समीप हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां पुलिस ने कई जेएमएम कार्यकर्ताओं का मोटरसाइकिल जांच के दौरान रोक लिया. कई लोगों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद जेएमएमम नेता देबू महतो वहां पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस से शालीनता से पेश आने की बात कही.