धनबाद: लॉकडाउन के दौरान हर संगठन मदद के लिए गरीबों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. लेकिन एक झामुमो नेता ऐसे भी हैं जो बगैर किसी के सहयोग के खुद अपने दम पर गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं.
झामुमो महानगर अध्यक्ष देबु महतो इस लॉकडाउन के दौरान हर दिन हीरापुर हटिया मोड़ चलंन्त कार्यालय में रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर, मोटीया, राहगीरों, पीएमसीएच के मरीजों के परिजनों को और घूम-घूम कर सैकड़ों जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.