धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जिले के सभी वर्गों के लोग आगे आ रहे हैं. जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से धनबाद एसएसपी को सामान उपलब्ध कराया गया ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों तक यह मदद पहुंचायी जा सके.
जेएमएम जिला समिति ने की पहल बता दें कि कोरोना के कहर के कारण लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन धनबाद के समाजसेवी, व्यवसाई, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के लोग लगातार लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं, ताकि लोगों को राहत पहुंचायी जा सके.
ये भी पढ़ें- रांची में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 28
इसी कड़ी में धनबाद जिले के झारखंड मुक्ति मोर्चा कमेटि की ओर से धनबाद एसएसपी आवास में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए आटा, चावल, दाल, पानी की बोतलें, बिस्किट आदि सारी चीजों को दिया गया, ताकि यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाई जा सके और जरूरतमंद इसका लाभ उठा सके. धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कोहराम में लोगों की मदद के बगैर इस लड़ाई को जीत पाना संभव नहीं है और धनबाद में लोग बढ़-चढ़कर बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.