झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे अभिजीत, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - धनबाद न्यूज

झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत पदभार ग्रहण करने बाद धनबाद पहुंचे. धनबाद में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अभिजीत ने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.

Jharkhand Youth Congress
झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे अभिजीत

By

Published : Jan 16, 2022, 12:04 PM IST

धनबाद: झारखंड यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज को बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अभिजीत राज पहली बार धनबाद पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत किया और फिर स्टेशन चौक स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड यूथ कांग्रेस ने बोर्ड और निगम में मांगी जगह, कुमार गौरव ने वरीय नेताओं से की मुलाकात

इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ अभिजीत पहुंचे डीआरएम चौक और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर शहीद एसपी रणधीर वर्मा को याद किया. गांधी सेवा सदन भी अभिजीत पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को याद किया.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेवारी दी है. इस जिम्मेवारी को इमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में नयी सरकार बनने से पहले पार्टी ने युवाओं से रोजगार देने की वादा किया था. इससे पार्टी सत्ता में आई. अब इस वादे को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गांव से लेकर राज्य स्तर पर युवाओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही युवाओं की समस्याओं को हर मंच पर जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.

झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details