धनबाद: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी धनबाद जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. तीन गाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में तीन पुलिस जवान घायल हो गए हैं. हालांकि मंत्री आलमगीर आलम इस घटना में बाल-बाल बच गए. एस्कॉर्ट वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं स्थानीय पुलिस और सीओ ने मौके पर पहुंच कर मंत्री आलमगीर आलम को सुरक्षित रांची के लिए रवाना कर दिया है.
यह भी पढ़ें:Accident in Dhanbad: खड़ी हाइवा में बाइक ने मारी टक्कर, बारिश से बचने में दो भाइयों ने गंवाई जान
घटना में घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि दुमका से मंत्री आलमगीर आलम रांची के लिए रवाना हुए थे. जामताड़ा से उन्हें एस्कॉर्ट कर बोकारो तक छोड़ना था. जामताड़ा से निकलने के बाद धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के लिलोरी मंदिर के पास अचानक अंडर पास में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी. अचानक मंत्री की गाड़ी में ब्रेक लगा, जिसके बाद वह काफी धीरे हो गई. जिससे एस्कॉर्ट वाहन की मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी से टक्कर हो गई. एस्कॉर्ट की दो वाहन और मंत्री की वाहन में आपस में टक्कर हुई है. इस हादसे में मंत्री आलमगीर आलम बाल-बाल बच गए. सूचना मिलने के बाद कतरास थाना और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं बाघमारा सीओ एसके प्रजापति भी मौके पर मौजूद रहे. मंत्री आलमगीर आलम को सुरक्षित रांची के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना में घायल तीनों पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय निचीतपुर अस्पताल में चल रहा है.