धनबाद: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश झारखंड के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर वह धनबाद के दो दिवसीय दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग का व्यवसाय चला रही है. साथ ही सरकार के जितने भी मंत्री हैं वह झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि लगभग 2 साल की इस सरकार में अगर एक भी उपलब्धि सरकार की है तो वह जनता को बताएं.
देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में की गई है वृद्धि: दीपक प्रकाश - झारखंड खबर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश इन दिनों झारखंड के सभी जिलों के दौरे पर हैं. जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. धनबाद के दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए झामुमो की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि पर भी उन्होंने अजीबोगरीब तर्क दिए हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने कश्मीर और देश के साथ की गद्दारी, बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान-चीन को दिखाई औकात: बीजेपी सांसद
उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड जंगलराज की ओर अग्रसर हो गया है. विकास हेमंत सरकार के एजेंडे में है ही नहीं. बजट की राशि का मात्र 16% ही खर्च हो सका है. सड़क, बिजली, पानी जैसे मुद्दे पर सरकार कि कोई प्राथमिकता नहीं है. वैसे तमाम विभाग जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास रखा है, अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. लोहा, कोयला, बालू और स्टोन चिप्स जैसे खनिज संपदा की तस्करी में सरकार में शामिल मंत्री और सरकार से जुड़े पार्टी के लोग शामिल हैं और जमकर लूट हो रही है.