धनबादःआदिवासी अपनी जमीन की मुआवजा और नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे है. आदिवासियों के इस आंदोलन को रघुकुल समर्थन दे रहे हैं. इससे बीसीसीएल एरिया नाइन बस्ताकोला में कोयला उठाव ठप पड़ा है. कोयला उठाव को लेकर रविवार को रघुकुल समर्थकों और मेंशन समर्थकों के बीच हल्की झड़प भी हुई थी. अब आदिवासियों के समर्थन में झरिया विधायक पूर्णिमा नीजर सिंह धरनास्थल पहुंची और आंदोलनकारियों के साथ बैठ गई.
यह भी पढ़ेंःकोयला परिवहन पर जंगः रघुकुल और मेंशन समर्थक भिड़े, फोर्स तैनात
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि रैयतो की जमीन का सभी कागजात अपडेट है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास जमीन का कागज है तो वह प्रस्तुत करें. रैयतों की मांग को पूरा करना होगा, अन्यथा लड़ाई से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसमें निदान नहीं निकालता है, तो उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.