धनबाद:झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह पर एक बिल्डर को जान से मारने के धमकी देने का आरोप लगा है. मामले को लेकर बिल्डर ने सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बिल्डर के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह सरायढेला थाना पहुंचीं थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू ने कहा कि आगे मेरे साथ अगर कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार हर्ष सिंह होंगे.
ये भी पढ़ें:पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से भी हो गई थी दो करोड़ रुपए की ठगी, एनआईए की पूछताछ में खुलासा
क्या है पूरा मामला:रिंकू ने कहा कि भवन निर्माण का व्यापार है. बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के साथ उनकी जमीन से संबंधित कुछ काम के लिए सरायढेला थाना अंतर्गत बलियापुर रोड गया था. वहां पर जमीन की मापी हो रही थी. उक्त स्थल पर सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जमीन के मालिकाना हक के कागज को लेकर सराय ढेलाथाना में उपस्थित होने के लिए कहा. इसी दौरान जमीन की मापी को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह का धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें जान मारने की भी धमकी दी गई है. इस पूरे मामले पर रमन कुमार ने कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है.
वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि सरायढेला के बलियापुर रोड में उनकी अपनी जमीन है. वह जमीन बिल्डर रमन को देना चाहते हैं. इसी के लिए आज जमीन का निरीक्षण करने गए थे. इस पर पुलिस ने मालिकाना हक को लेकर थाना बुलाया था. शाम को छह बजे थाना जाना था. इसी बीच विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के द्वार रमन कुमार को जान मारने की धमकी दी गई है.