झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के DSP की संपत्ति जांच की मांग, JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिहार सरकार को लिखा पत्र - jdu demands investigation in javed murder case

धनबाद में वासेपुर के रहनेवाले जावेद की बिहार के जमुई में हुई हत्या को लेकर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मो हसीब खां ने बिहार पुलिस के ऊपर जांच में लीपापोती करने का आरोप लगाया है. मामले से नाम हटाए गए तीनों आरोपियों के नाम फिर जुड़वाने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की मांग बिहार सरकार से की है. साथ ही डीएसपी रामपुकार सिंह की अर्जित संपत्ति की जांच की मांग की गई है.

jdu demands investigation in javed murder case, जावेद हत्याकांड मामले में जांच की मांग
जावेद का फोटो लिए उसके पिता

By

Published : Aug 31, 2020, 4:33 PM IST

धनबादः 6 महीने पहले जिला के वासेपुर में रहनेवाले जावेद की बिहार के जमुई में हत्या हुई थी. इसको लेकर जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मो हसीब खां ने बिहार पुलिस पर केस की जांच में लीपापोती का आरोप लगाया है. उन्होंने तत्कालीन डीएसपी राम पुकार सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसा लेकर तीन आरोपियों के नाम केस से हटा दिया गया है.

जावेद का फोटो लिए उसके पिता

साथ ही मृतक के पिता की ओर से स्थानीय थाना में जो फर्द बयान दर्ज कराया गया था, उस बयान को पुलिस की ओर से अदालत में पेश ना करके चौकीदार की शिकायत पर दर्ज कराई गई और उस प्राथमिकी को अदालत में पेश किया गया है. उन्होंने बिहार सरकार से मामले से नाम हटाए गए तीनों आरोपियों का नाम फिर से जुड़वाने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की मांग की है. साथ ही डीएसपी रामपुकार सिंह की अर्जित संपत्ति की जांच की मांग की गई है.

और पढ़ें-तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस

धनबाद वासेपुर के रहनेवाले मो जावेद की हत्या 6 महीने पहले बिहार के जमुई में कर दी गई थी. हत्या के बाद शव की शिनाख्त ना हो सके, इसलिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था. जावेद के परिजनों ने बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई थी. यही नहीं पीएमओ को भी मामले की ट्वीट कर जानकारी दी गई, हत्या के 6 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिहार सरकार से पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.

चार लोगों पर हत्या का आरोप

जावेद के पिता मो शहुद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को दिए गए आवेदन में बताया है कि जमुई की रहनवाली शादीशुदा महिला ने जावेद से अवैध संबंध बनाया था. उसी महिला ने जावेद को जमुई बुलाया था. सोशल मीडिया के माध्यम से जावेद की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली, जिसके बाद परिजन जमुई पहुंचे. हत्या के बाद गेहूं के खेत में उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था. शव की जांच करने पर मालूम हुआ कि दो गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. मामले की लिखित शिकायत जमुई थाना प्रभारी से की गई लेकिन आज तक इस मामले की ना तो जांच की गई और ना ही इस दिशा में किसी की गिरफ्तारी की गई है. जावेद के पिता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि अभियुक्तों से थाना प्रभारी की ओर से 8 लाख रुपए लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस को एफआरटी की दिशा में ले जा रही है. जबकि जावेद की हत्या में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरफिया खातून, मो शाहबाज, मो शहंशाह और मो परवेज को हत्या का आरोपी बनाया गया है. चारों जमुई थाना क्षेत्र के लोहरा के रहनेवाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details