झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल संकट से उबरने के लिए हर नागरिक की भागीदारी बेहद जरूरीः DC

धनबाद में जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि जनभागीदारी से ही जल संकट को दूर किया जा सकता है. लोगों को जल संरक्षण से संबंधित जानकारियां दी गईं.

By

Published : Jul 4, 2019, 12:09 PM IST

सामारोह मे शामिल लोग

धनबादः जिले के न्यू टाउन हॉल में जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें पानी बचाने को लेकर कई जानकारी दी गई. पंचायत स्तर से लेकर नगर निगम क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. कार्यशाला में शामिल हुए लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया.

दीप प्रज्जवलित करते डीसी

जल शक्ति अभियान को लेकर लोगो को किया जागरुक
डीसी अमित कुमार ने अन्य लोगों को प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल संकट से उबरने के लिए हर नागरिक को जल शक्ति अभियान में श्रमदान कर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता से धनबाद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर मिलेगा.


हार्वेस्टिंग और पौधारोपण का संदेश
डीसी ने कहा कि बगैर जनभागीदारी के जल संरक्षण संभव नहीं है. जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य बनाकर प्रत्येक नागरिक को जल संचय रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण का संदेश पहुंचाएं.


लगाये जायेंगे डेढ़ लाख पौधे
जिले की जनता से अपील करते हुए डीसी ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर और कार्यालय में श्रमदान कर वर्षा जल का संचय करें. उन्होंने जानकारी दी कि 7 जुलाई को नदियों के तटबंध और प्रमुख स्थलों पर करीब डेढ़ लाख पौधे स्थानीय लोगों के सहयोग से लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details