झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार - धनबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा

धनबाद में पुलिस ने बाइक चोर के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी इनके पास से बरामद किया है. झारखंड के अलावे दूसरे राज्यों में भी ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते थे.

interstate bike thief gang revealed in dhanbad
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Dec 24, 2020, 9:26 PM IST

धनबादः चिरकुंडा थाना की पुलिस ने बाइक चोर के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी इनके पास से बरामद किया है. झारखंड के अलावे दूसरे राज्यों में भी ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते थे. पुलिस इस पूरे गिरोह के खुलासा करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःरांचीः नाबार्ड की ओर से राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे मौजूद


थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा था. जिसके बाद बंगाल के बराकर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. बंगाल पुलिस ने भी इस उद्भेदन में काफी सराहनीय भूमिका निभाई. पकड़े गए सभी बाइक चोर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. झारखंड के साथ-साथ बंगाल में भी इनके द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. पकड़े गए बाइक चोर के पूरे गिरोह के खुलासे करने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details