झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CSIR के डीजी की प्रेस वार्ता, कहा- अपने देश का बना वैक्सीन है सेफ - स्वदेसी वैक्सीन

अपने देश में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो गई है और लोगों को वैक्सीन का डोज दिया भी जाने लगा है. इसी क्रम में सीएसआईआर ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर वैक्सिनेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

india made vaccine is safe- said csir dg in dhabad
CSIR के डीजी की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 17, 2021, 10:53 PM IST

धनबादः विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है. अपने देश में कोरोना कि वैक्सीन तैयार भी हो गई है और लोगों को वैक्सीन का डोज दिया भी जाने लगा है. इसी क्रम में सीएसआईआर ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर वैक्सिनेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बरटांड स्थित सिंफर संस्थान प्रेस वार्ता के दौरान सीएसआईआर के डीजी ने कहा कि अलग-अलग कंपनियों की ओर से वैक्सीन तैयार किए गए हैं और अन्य तैयार भी किए जा रहे हैं. लोगों को सुविधा अनुसार वैक्सीन चुनने की आजादी होगी, उन्होंने कहा कि अपने देश का बना वैक्सीन सेफ है.

इसे भी पढ़ें- रंगदारों पर नकेल की कवायद, SSP व्यवसायियों को दिया सुरक्षा का आश्वासन

सीएसआईआर अब तक ऊर्जा क्षेत्र में काम करती रही है, लेकिन कोरोना काल में वैक्सीन को लेकर भी काम कर रही है. सीएसआईआर तमाम कंपनियों की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन को सर्टिफाई करती है. अब सीएसआईआर अन्य देशों के लिए भी वैक्सीन लेकर सप्लाई का काम करेगी. सीएसआईआर इको सैनेटाइजर युक्त एसी भी तैयार कर रही है. जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा, जिससे घर में भी लोगों के बीच संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details