झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों के बुलंद हौसलेः बंद रेलवे आवास में की चोरी, दो महीने में 4 बार हुई चोरी - धनबाद में अपराध की खबरें

धनबाद जिला की रेलनगरी गोमो में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. चोर बार-बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने दो महीने में अब तक चार बार चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है.

incidents-of-theft-occurring-continuously-in-dhanbad
रेलवे आवास में की चोरी

By

Published : Nov 18, 2020, 11:26 AM IST

टुंडी, धनबाद: जिला की रेलनगरी गोमो में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है. जिसके कारण चोर बार-बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. नया मामला रेलवे कॉलोनी काली पाड़ा की है. जहां चोरों ने छठ पूजा के लिए रखे पैसों के साथ-साथ सोने के जेवर और महंगे कपड़ों की चोरी कर ली. चोरों ने दो महीने में अब तक चार बार चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है.

मामले की जानकारी तब हुई जब रेलकर्मी सहदेव प्रसाद रेस्ट के बाद अपने गांव से गोमो पहुंचे, उन्होंने पाया कि उनके रेलवे आवास का ताला टूटा हुआ है और चोरों ने कमरे में रखे ट्रंक का ताला तोड़ छठ पूजा के लिए रखे 41 हजार रुपये नकद, महंगे कपड़े और जेवर गायब हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, पे-टीएम के फर्जी लिंक से करता था धोखाधड़ी


रेलकर्मी सहदेव प्रसाद ने बताया कि काली पाड़ा कॉलोनी में नशेड़ी, जुआरियों का जमावड़ा लगता है. शायद वही लोग लगातार पूरे काली पाड़ा रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि हरिहरपुर पुलिस आज तक किसी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details