धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी स्थित शहरपुरा और कर्माटांड में गुरूवार को 33/11 केभीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
धनबाद: टुंडी में सांसद और विधायक ने किया विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन - धनबाद के टुंडी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र
धनबाद के पूर्वी टुंडी में गुरुवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन हुआ. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से किया.
विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन
ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी नए कृषि कानूनों की प्रतियां
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गोविंदपुर अंतर्गत कर्माटांड में हुए इन विद्युत शक्ति उपकेंद्र से टुंडी के मछियारा, जांताखूंटी, फतेहपुर, जीतपुर और मनियाडीह, जबकि शहरपुरा में शक्ति उपकेंद्र के चालू होने से मैरानावाटांड़, चूरूरिया, रूपन और दुम्मा गांव के लोग लाभांवित होंगे.