धनबाद: जिले के डीसी उमा शंकर सिंह की उपस्थिति में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ एस एम जफरुल्लाह और डॉक्टर राज कुमार ने सदर अस्पताल में नवनिर्मित 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिले में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के शुरू हो जाने से मरीजों को काफी फायदे होगा.
धनबाद में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, इंटरकॉम टेलिमेडिसिन से है लैस
धनबाद के सदर अस्पताल में नवनिर्मित 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से जिले में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसे ध्यान में रखते हुए अस्पतालों की संख्या में भी बढ़ोतरी करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
इसे भी पढे़ं:- 108 एंबुलेंस चालकों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमारी सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं
उमाशंकर सिंह ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर (पीएमसीएच), टाटा अस्पताल (जामाडोबा) सदर अस्पताल में इसकी शुरुआत होने से अब जिले में 325 बेड की व्यवस्था हो गई है, तीन-चार दिनों में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 100 बेड की व्यवस्था करने की तैयारियां चल रही है.