झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार - नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

धनबाद में राजगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल सीलिंग मशीन बरामद किया है. इस कारोबार में संलिप्त नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

illegal-liquor-factory-busted-in-dhanbad
शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jan 4, 2021, 8:54 PM IST

धनबाद: बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राजगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की है, साथ ही मौके से स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल सीलिंग मशीन भी पुलिस ने बरामद किया गया है. पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: धनबादः गोविंदपुर पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था, झारखंड के साथ-साथ हरियाणा सरकार का रैपर बोतल पर लगाकार शराब तस्करी का काम चल रहा था. गिरफ्तार आरोपियों ने झारखंड सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details