धनबादः जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल में अवैध कोयला का कारोबार (illegal coal mining) बेधड़क चल रहा. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इसपर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. लेकिन स्थानीय स्तर के कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध कोयला का कारोबार फलफूल रहा. अवैध कोयला के अलावा लोहा, बालू, शराब की तस्करी भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में अवैध रूप से जारी है बालू कारोबार, ग्रामीणों ने पुलिस से की कार्रवाई करने की मांग
भाटडीह ओपी अंतर्गत नागदा जंगल में भाटडीह ओपी ओर महुदा थाना की ओर से छापामारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में 200-250 अवैध कोयला का बोरा जब्त किया गया. यह छापेमारी अभियान बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर चलाया गया. जब्त कोयले को भाटडीह ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
नगदा बस्ती से सटे मधुडीह में बंद पड़े बीसीसीएल के क्वॉटर के पास अवैध कोयला का माइंस खोल कर कोयला की कटिंग की जाती है. हर दिन सैकड़ों बोरियां निकाल कर जमा की जाती है. जिससे रात के अंधेरे में ट्रक से भेजा जाता है. नागदा बस्ती के पास जंगल में डिपो खोलकर अवैध कोयले के कारोबार को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था.