झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः नागदा जंगल में पुलिस ने की छापेमारी, छिपा कर रखा अवैध कोयला जब्त - धनबाद समाचार

धनबाद में पुलिस ने नागदा जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया है. कोयला जंगल में छिपाकर रखा गया था. फिलहाल पुलिस ने कोयला को जब्त कर लिया है.

illegal coal seized in dhanbad
अवैध कोयला जब्त

By

Published : Jun 3, 2021, 10:15 AM IST

धनबादः जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल में अवैध कोयला का कारोबार (illegal coal mining) बेधड़क चल रहा. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इसपर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. लेकिन स्थानीय स्तर के कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध कोयला का कारोबार फलफूल रहा. अवैध कोयला के अलावा लोहा, बालू, शराब की तस्करी भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में अवैध रूप से जारी है बालू कारोबार, ग्रामीणों ने पुलिस से की कार्रवाई करने की मांग

भाटडीह ओपी अंतर्गत नागदा जंगल में भाटडीह ओपी ओर महुदा थाना की ओर से छापामारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में 200-250 अवैध कोयला का बोरा जब्त किया गया. यह छापेमारी अभियान बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर चलाया गया. जब्त कोयले को भाटडीह ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

नगदा बस्ती से सटे मधुडीह में बंद पड़े बीसीसीएल के क्वॉटर के पास अवैध कोयला का माइंस खोल कर कोयला की कटिंग की जाती है. हर दिन सैकड़ों बोरियां निकाल कर जमा की जाती है. जिससे रात के अंधेरे में ट्रक से भेजा जाता है. नागदा बस्ती के पास जंगल में डिपो खोलकर अवैध कोयले के कारोबार को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details