धनबाद: शनिवार को एक बार फिर अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा बस्ती शिव मंदिर के समीप अवैध कोयला मुहाने में चाल धंसने की घटना की बात कही जा रही है. चाल धंसने से लगभग एक दर्जन मजदूरों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. आनन फानन में चाल में दबे मजदूरों को परिजन अन्य लोगों के द्वारा निकाला गया और मौक से सभी भाग निकले. हालांकि सिंदरी एसडीपीओ अभिषेख कुमार सिन्हा ने घटना से इनकार करते हुए जांच करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-खदान हादसाः धनबाद में चाल धंसने के बाद अब तक 12 शव निकाले गए, रेस्क्यू जारी
जिले में अवैध कोयला का कारोबार लगातार फल फूल रहा है. अवैध कोयला संचालन को संरक्षण देने का आरोप पुलिस पर लगते रहे हैं. कई अवैध कोयला खनन हादसों के बाद भी अंकुश लगाने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई गई है. निरसा क्षेत्र, महूदा क्षेत्र में खान हादसा में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हाल के समय में ही हुई है. जिसमें एक नबालिग बच्ची की भी शामिल थी.
शनिवार को ही अवैध कोयला कारोबार को लेकर बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला कर एक अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त किया है. वहीं संजय हार्डकोक में छापेमारी कर जांच कर रहे हैं. वहीं सीओ ने बलियापुर थाना प्रभारी पर अवैध कोयला कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सहयोग नहीं करने की बात भी कही है. साथ ही अवैध कोयला कारोबार करने वाले लोगों को थाना प्रभारी द्वारा भेजकर हत्या करने की धमकी दिलवाने का गम्भीर आरोप भी लगाया है.