झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: 11 सितंबर को कैथ लैब में शुरू होगा 30 बेड का ICU, तैयारियां पूरी - धनबाद में कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार देने के लिए धनबाद के पीएमसीएच कैथ लैब में 30 बेड का नया आईसीयू तैयार कराया गया है. 11 सितंबर से औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

icu of 30 beds to be start in cath lab
धनबाद में पीएमसीएच कैथ लैब

By

Published : Sep 10, 2020, 2:10 PM IST

धनबादःकोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रशासन ने जिले के पीएमसीएच कैथ लैब में 30 बेड का नया आईसीयू तैयार कराया है, जिसे 11 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.


आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने बताया कि पीएमसीएच कैथ लैब के ग्राउंड फ्लोर पर 30 बेड के आईसीयू के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने सीएसआर और डीएमएफटी मद से सभी आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित कराया गया है. इसको शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आईसीयू के लिए एक डेडिकेटेड एंबुलेंस भी रहेगी. जिला प्रशासन ने 11 सितंबर को इसको औपचारिक रूप से शुरू करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई मंत्रियों की आपात बैठक, विकास की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा

डॉ. ओझा और विश्वास को प्रभारी बनाया
उमा शंकर सिंह ने बताया कि आईसीयू के संपूर्ण प्रभार में डॉ. उमेश कुमार ओझा और डॉ. के विश्वास रहेंगे. दोनों पदाधिकारी आईसीएमआर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित लाइन ऑफ ट्रीटमेंट और क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details