झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शौहर की हैवानियतः गर्भवती बीवी के पेट पर मारी लात, मौके पर प्रसव होने से नवजात की मौत - husband brutally beats wife

धनबाद में पति ने गर्भवती पत्नी की पिटाई कर दी. शौहर ने हैवानियत दिखाते हुए अपनी बीवी के पेट पर लात मार दी जिससे प्रसव होने पर मौके पर ही नवजात की मौत हो गयी. पूरी घटना झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर की है.

husband-beats-pregnant-wife-newborn-baby-died-in-dhanbad
पत्नी की पिटाई

By

Published : Feb 22, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 9:13 PM IST

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर में क्रूर और अमानवीय घटना सामने आई है. शौहर ने अपनी गर्भवती बीवी के साथ मारपीट की. इस दाैरान पत्नी के पेट पर लात मार दी, जिसके कारण मौके पर ही महिला का प्रसव हो गया, बाहर आते ही नवजात की मौत हो गयी. इस मारपीट और प्रसव के बाद महिला की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी की पिटाई से मन नहीं भरा तो बेटे को बेरहमी से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर मायके में रहने वाली गर्भवती बीवी राबिया खातून से विवाद के बाद शौहर मोहम्मद राजा अंसारी ने उसकी पिटाई कर दी. पति ने गर्भवती राबिया के पेट पर लात मारी, इससे राबिया का प्रसव हो गया, जन्म लेते ही मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. शौहर ने इस क्रूर घटना को अपने ससुराल में आकर अंजाम दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. राबिया और उनके परिजनों ने झरिया थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी दी और थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई. शिकायत मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामलाः पांच साल पूर्व राबिया का विवाह भूली एक नंबर निवासी केकू अंसारी के पुत्र मोहम्मद राजा अंसारी से हुआ था. राबिया ने बताया कि विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पति ऑटो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था और नहीं देने पर कई बार पति ने उसके साथ मारपीट की. इस कारण कुछ महीनों से हमीद नगर में मायके मे ही आकर रह रही थी. घटना को लेकर राबिया ने बताया कि उसका पति राजा हमीद नगर आया, इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान राजा ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की माैत हो गयी.

थाना में शिकायत को लेकर राबिया ने कहा कि थाना प्रभारी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही नवजात शिशु के अंतिम संस्कार करने की भी बात कही है. पुलिस आरोपी राजा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. घटना के बाद राबिया, उसके माता-पिता और परिजन सदमे में हैं. थाना पहुंचकर स्वजनों ने पुलिस अधिकारी से दोषी राजा को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी राजा ने राबिया के साथ दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया है, अब तो उसने हद ही पार कर दी है. गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, इससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पूर्व में कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन राजा और ससुराल वाले नहीं माने, इस कारण राबिया इन दिनों मायके में ही आकर रह रही थी.

Last Updated : Feb 22, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details