धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया फाटक के नजदीक एनएच 2 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें हाइवा के ड्राइवर और खलासी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुगमा की ओर से धनबाद जा रही एक तेज रफ्तार हाइवा खुदिया फाटक के पास रेलवे बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए रेलवे ओवरब्रिज में जा घुसा. हाईवा का डाला पीछे से ऊपर उठा हुआ था, लेकिन इस ओर ड्राइवर का कोई ध्यान नहीं था, जिस कारण यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढे़ं:-धनबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, तीन की हालत नाजुक
हादसा इतना भयानक था कि हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिस जगह ये हादसा हुआ उसके कुछ ही दूरी पर ऑटो स्टैंड है, जहां भारी भीड़ रहती है, गनीमत रही कि हाइवा ऑटो स्टैंड की तरफ नहीं गिरा. घटना के बाद निरसा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्रेन की मदद से हाइवा को बाहर निकाला गया और यातायात सामान्य हुआ.