धनबादः मंगलवार को शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र (Bank Mor Police Station) स्थित निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की मंशा से पहुंचे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (Dhanbad police encounter) हुई थी. जिसमें एक अपराधी का एनकाउंटर और दो अपराधी को गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह, कॉन्स्टेबल उत्तम कुमार और गौतम कुमार को उनकी बहादुरी और दिलेरी के लिए लोगों की ओर से सम्मानित किया (Honor to policemen) गया. बुधवार को उन्हें बीजेपी विधायक राज सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रागिनी सिंह और सिख कंबाइंड पीस कमिटी के द्वारा बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
धनबाद पुलिस का सम्मान, मुठभेड़ में शामिल इंस्पेक्टर की टीम को विधायक ने किया सम्मानित - झारखंड न्यूज
अपनी बहादुरी और अदम्य साहस के लिए धनबाद पुलिस का सम्मान हुआ है. बीजेपी विधायक राज सिन्हा और सिख कंबाइंड पीस कमिटी ने धनबाद पुलिस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए इंस्पेक्टर और उनकी टीम के कार्यों की सराहना (BJP MLA Honored policemen) की है.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों से लड़ने थाने से इंस्पेक्टर ने लगाई दौड़, एनकाउंटर में एक लुटेरा हुआ ढेर
बीजेपी विधायक राज सिन्हा (BJP MLA Raj Sinha) ने कहा कि पुलिस अगर अपना कर्तव्य का निर्वहन ठीक से नहीं करती है तो हम उनके खिलाफ बोलते हैं. लेकिन जिस तरह से मंगलवार को पुलिस ने दिलेरी के साथ अपनी जान पर खेलकर अपराधियों का सामना किया, वो वाकई में तारीफ के काबिल है और बधाई के पात्र हैं. दिलेरी से अपराधियों का सामना और उनकी मंशा को नेस्तनाबूत करने वाले इंस्पेक्टर और दोनों कॉन्स्टेबल को उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सभी की ओर से सम्मानित किया है.