धनबाद: झरिया के कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क में मुस्लिम समुदाय का 'संविधान बचाओ देश बचाओ' धरना सोमवार को भी जारी रहा. धरना के माध्यम से लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जेएनयू में छात्र पर हुए हमले के खिलाफ रविदास सेवा समिति ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की.
संविधान बदलने की कोशिश
धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था. वह भाजपा के शासन काल में खतरे में पड़ चुका है. उस संविधान की नरेंद्र मोदी की सरकार धज्जियां उड़ाने पर तुली हुई है. भाजपा 'आरएसएस का संविधान' देश की आम जनता के ऊपर थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान शांति अमन का है, लेकिन भाजपा देश को तोड़ने के प्रयास में जुटी है. संविधान की रक्षा के लिए देश का हर एक नागरिक आंदोलित है.