झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: होमगार्ड फर्जीवाड़े को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी, जल्द कार्रवाई की मांग - होमगार्ड के अभ्यर्थीयों ने कि एसएसपी से मुलाकात

धनबाद जिले में सोमवार को 2019 होमगार्ड बहाली के दौरान हुए फर्जीवाडे मामले को लेकर कई होमगार्ड अभ्यर्थी आवेदन के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे. जहां अभ्यर्थीयों ने इस मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही नौकरी के नाम पर ठगी करके लिए गए रुपये को वापस दिलाने की अपील की है.

dhanbad news in hindi
होमगार्ड अभ्यर्थी

By

Published : Jun 22, 2020, 6:29 PM IST

धनबाद: जिले में कोयलांचल 2019 में होमगार्ड बहाली के दौरान जमकर फर्जीवाड़ा सामने आया था. इसमें कई अभ्यर्थियों से नौकरी के नाम पर ठगी भी हुई थी. इसके बाद में यह बहाली रोक दी गई और पैसे देने के बावजूद भी लोगों को नौकरी नहीं मिल पाई. इसके बाद धनबाद थाना में अभ्यर्थियों के आवेदन पर कांड संख्या 102/2020 अभ्यर्थियों ने मामला दर्ज करवाया. इसी को लेकर सोमवार को कई अभ्यर्थी एक आवेदन के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे.

अभ्यर्थियों के आवेदन पर हुआ था मुकदमा दर्ज
अब तक इस आवेदन के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आवेदन में आदेश प्रसाद मेहता, गौरव कुमार और कृष्ण मुरारी पांडेय को अभियुक्त बनाया गया था. सभी की गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद नहीं हुई कोई जांच
होमगार्ड मुंसी धर्मेंद्र की तरफ से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. फिर उसके बाद मुंशी को गिरफ्तार किया, लेकिन उसके बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. होमगार्ड मुंशी धर्मेंद्र अभी जेल में है. वहीं मुंशी के माध्यम से होमगार्ड के तीन अधिकारी घेरे में है, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ रही है.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
सोमवार को होमगार्ड अभ्यर्थी फिर से जिले में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को आवेदन दिया. साथ ही अभ्यर्थीयों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. अभ्यर्थियों ने एसएसपी से आग्रह किया है कि उक्त तीनों व्यक्तियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए. साथ ही साथ जो रुपये लिए गए थे, उस वापस दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details