झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में हाइवा-ट्रक के बीच टक्कर, घटनास्थल पर दो लोगों की मौत - Dhanbad news

धनबाद में हाइवा ट्रक के बीच टक्कर (Hiva truck collision in Dhanbad) हुई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

Hiva truck collision in Dhanbad
धनबाद में हाइवा-ट्रक के बीच टक्कर

By

Published : Dec 12, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:56 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: रविवार की देर रात धनबाद गोविंदपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से ट्रक में टक्कर (Hiva truck collision in Dhanbad) मारी है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Dhanbad: स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पलटी, चार स्टूडेंट्स जख्मी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे ट्रक खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से हाइवा अचानक अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रक में टक्कर मार थी. भीषण टक्कर की वजह से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गया. इसमें दो लोग गाड़ी में ही फंस गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों लोगों को बाहर निकाला. लेकिन दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी.

हाइवा पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने कहा कि सीखने के लिए हाइवा निकाला था. इसी दौरान एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details