धनबाद:झरिया के राजापुर से कोयला लोड कर बीएनआर साइडिंग जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने मीना देवी नामक महिला को कुचल डाला. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी.
दुखहरणी मंदिर के समीप सड़क क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई. मृतक महिला दुखहरणी मंदिर के समीप की रहनेवाली थी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हाइवा के शीशे तोड़ डाले. लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे.