धनबाद: जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों और अपार्टमेंट में पानी घुस गया. रास्तों पर भी बारिश के पानी का जमाव हो गया. जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आने जाने वाले लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:बारिश नहीं होने से भगवान की शरण में पहुंचे किसान, अखंड हरिकीर्तन के माध्यम से भगवान इंद्रदेव को मनाने की हो रही कोशिश
बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले में बन रहे आठ लेन सड़क के आसपास नावाडीह इलाके में करीब 200 घरों में बारिश का पानी घुस गया. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का पानी कई घरों में घुस चुका है. लोग रात भर अपने घरों से पानी निकालने की जद्दोजहद करते रहें. सड़कों पर भी बारिश का पानी जमा हो गया. इस कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
लोगों ने आरोप लगाया कि नावाडीह क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा नाले का अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना दी गई है. जिसके कारण अपार्टमेंट से पानी की निकासी में काफी कठिनाई हो रही है. नीचे के इलाकों में बारिश का पानी घरों में जा घुसा है.
आवेदन के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई:कुछ ऐसा ही नजारा धनबाद के बरमसिया इलाके में भी देखा गया. बारिश का पानी घरों में घुस जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसे लेकर कई बार उपायुक्त को आवेदन भी दिया है. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण बारिश ने ये हाल कर दिया है.
नहीं किया जाता कोई उपाय: बता दें कि अपार्टमेंट और अन्य भवन निर्माण का काम बारिश के दिनों में नहीं बल्कि सामान्य दिनों में किया जाता है. लेकिन बारिश के पानी की निकासी को लेकर कोई भी एहतियात या फिर उपाय अपार्टमेंट या भवन निर्माण करने वाले बिल्डरों द्वारा नहीं किया जाता है. इसके कारण बारिश के दिनों में लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन जाता है.