धनबाद:जिले में सोमवार को हुई महज कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. सबसे खराब हालत पीएमसीएच की है. खराब ड्रेनेज व्यवस्था के कारण सड़क से गलियों तक में पानी भर गया है. कई जगह घुटने तक पानी था, जिस कारण सड़क पर जाम भी लगा. कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ भी गिर गए, जिससे जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता
सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक जाने वाली की सड़क पर जल जमाव पर वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. अधिकारी कहते हैं कि पंडित क्लीनिक रोड और हंस विहार कॉलोनी के पास जल जमाव होता है. निगम को रिपोर्ट सौंपी गई है. जब तक नाली निर्माण नहीं होता, जल जमाव की समस्या बनी रहेगी.
घंटे भर की बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच धनबाद के आईसीयू वार्ड में वर्षों से देखने को मिलता है. घंटे भर की बारिश के बाद पीएमसीएच धनबाद के आईसीयू वार्ड में जलजमाव हो गया, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, पीएमसीएच प्रबंधन ने जल्द ही इस पानी को आईसीयू वार्ड से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली.