झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीरज सिंह हत्याकांड में अदालत में पेश हुए पूर्व विधायक समेत अन्य आरोपी, नहीं हो सका सफाई बयान - Dhanbad Latest News in Hindi

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आज सुनवाई हुई. जहां झारिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की पेशी हुई. अदालत में आज इनका सफाई बयान होना था, जो नहीं हो सका.

Niraj Singh murder case
Niraj Singh murder case

By

Published : Apr 25, 2022, 2:16 PM IST

धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड झारिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपी आज अदालत में उपस्थित हुए. आज अदालत में विधायक का सफाई बयान होना था. संजीव सिंह व अन्य आरोपियों को पिछली बार से कहीं अधिक सुरक्षित तरीके से अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद उसी सुरक्षा घेरे में जेल के अंदर तक ले जाया गया. धनबाद सदर थाना की पुलिस कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूरी तरह से मुश्तैद रही.

इसे भी पढ़ें:नीरज हत्याकांड: संजीव सिंह ने राजनीतिक फायदे के लिए फंसाने का लगाया आरोप, कहा- CBI करे जांच तो होगा खुलासा


एडीजे 16 अखिलेश कुमार की अदालत में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपी नीरज सिंह हत्याकांड में पेश हुए. आज अदालत में सफाई बयान की तिथि निर्धारित थी, लेकिन नहीं हुई. सफाई बयान को लेकर संजीव सिंह के अधिवक्ता मो. जावेद ने अदालत को एक आवेदन दिया. आवेदन में आग्रह किया गया कि जो सवाल विधायक से पूछना चाहते हैं, उन सवालों की लिखित एक सूची दें. कानून में ऐसा प्रावधान है कि अभियुक्त से जो सवाल करना चाहते हैं. उन सवालों की लिखित सूची उपलब्ध कराई जाती है. इसी प्रावधान के तहत अदालत से सवालों की सूची एडवांस में मांगने का आग्रह किया गया है. सवालों की लिखित सूची मिलने के बाद उसका जवाब भी लिखित में अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा. संजीव सिंह की ओर दिए गए इस आवेदन को अदालत ने सुरक्षित रख लिया है. हालांकि सरकार के अधिवक्ता की ओर से इस आवेदन पर अदालत विरोध भी प्रकट किया गया, लेकिन संजीव सिंह के अधिवक्ता ने पूर्व में उच्च न्यायालय में हुए ऐसे मामलों को लेकर अपनी दलीलें दी.

देखें पूरी खबर

मालूम हो, 21 मार्च 2017 को स्टीलगेट के पास नीरज सिंह सहित अन्य पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 13 आरोपी जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नीरज सिंह हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल का आदेश दिया है. इसी मामले को लेकर आज सुनवाई हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details