झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीरज सिंह हत्याकांडः गवाह की गैरमौजूदगी से टली सुनवाई, विधायक संजीव सिंह हैं आरोपी - Niraj murder case

कांग्रेसी नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी बीजेपी विधायक संजीव सिंह गुरुवार को अदालत में हाजिर हुए. वही नोडल अधिकारी की गवाही होनी थी जो किसी कारणवश कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके.

कोर्ट जाते विधायक

By

Published : Jul 12, 2019, 10:08 AM IST

धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह गुरुवार को अदालत में हाजिर हुए. नोडल अधिकारी की गवाही होनी थी. लेकिन वह किसी वजह से वो कोर्ट में मौजूद नहीं हो सके. जिसके सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई.

देखें पूरी खबर


आरोपी विधायक संजीव सिंह सहित अन्य आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उनके बाहर रहते हुए जो लोग राजनीतिक लाभ नहीं ले सकते थे, उन्होंने ही षड्यंत्र के तहत फंसाया है. उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.


मीडिया के सवाल पर विधायक ने जबाव देते हुए कहा कि 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में झरिया का प्रतिनिधित्व उनकी पत्नी रागिनी करेंगी. झरिया खदान उजाड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के अंदर हुए घपलों और घोटालों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हजारीबगा में भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

आपको बता दें कि अब तक नीरज हत्याकांड में कुल 32 गवाहों की गवाही हो चुकी है. इस मामले में अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा कुल 58 गवाह बनाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details