धनबाद:एमपीडब्ल्यू (मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर) हेल्थ वर्कर्स ने मंगलवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर अपना काम किया. धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की कोविड जांच में लगे एमपीडब्ल्यू वर्कर्स ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान पीपीई किट पर स्लोगन लिखकर भी वर्कर्स ने विरोध प्रकट किया.
यह भी पढ़ें:स्मार्ट फोन और नेटवर्क सपना, ऑनलाइन पढ़ाई एक मजाक...पाकुड़ में मुठ्ठी भर बच्चे ही ले रहे आखर ज्ञान
5 साल से नहीं बढ़ा है वेतन
एमपीडब्ल्यू वर्कर्स का कहना है कि साल 2016 के पहले से ही वे काम कर रहे हैं लेकिन, अब तक वेतन में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई. कर्मियों ने सातवें वेतन आयोग के तहत अपने वेतन भुगतान की मांग की है. साथ ही समायोजन को लेकर भी सरकार से मांग रखी है.
कर्मियों ने बताया कि कोविड में वे सभी जगहों पर योगदान दे रहे हैं. कोरोना जांच से लेकर कई अन्य तरह के इससे जुड़े काम फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द विचार करे.