झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में आठ सितंबर को मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे जनसुनवाई, जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

धनबाद में आठ सितंबर को कांग्रेस की ओर से जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसका त्वरित समाधान करेंगे. कांग्रेस ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-September-2023/jh-dha-02-mantri-pkg-jh10002_02092023133607_0209f_1693641967_73.jpg
Health Minister Banna Gupta

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 7:35 PM IST

धनबाद:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आठ सितंबर को धनबाद में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिले के निरीक्षण भवन में मंत्री बन्ना गुप्ता जनसुनवाई करेंगे. बताते चलें कि मंत्री बन्ना गुप्ता बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रभारी भी हैं. आठ अगस्त को बीस सूत्री की बैठक भी आयोजित की जाएगी. बीस सूत्री की बैठक में भी मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने लोगों से जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad News: विधायक ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को दी नसीहत, कहा- मंदिर में जपे कंठी मामला, धुल जाएंगे सारे पाप

लोगों से जनसुनवाई में पहुंचने की अपीलः इस मौके पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम पार्टी स्तर पर किया जा रहा है. जिन लोगों को भी राशन कार्ड, दाखिल-खारिज या अन्य तरह के कार्यों के लिए दिक्कत हो रही है वह जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष रख सकते हैं. उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करने की पहल की जाएगी. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आठ सितंबर को जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. शहर के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

कांग्रेस केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजनः कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले महीने 16 तारीख को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर्स की मीटिंग नई दिल्ली AICC कार्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव वेणुगोपाल शामिल हुए थे. उनके साथ ही कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता भी बैठक में शामिल हुए थे. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री बना गुप्ता के साथ मैं भी मीटिंग में शामिल हुआ था. मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने सभी को निर्देश दिया था कि सिर्फ सरकार का ही काम नहीं करना है. सरकार के कामकाज के साथ-साथ अपनी पार्टी और संगठन के लिए भी काम करना है. सभी मंत्रियों को क्षेत्र की समस्याओं को सुनने और उसका निदान करने का दिशा निर्देश राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details