झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर दी सस्पेंड करवाने की धमकी, वीडियो वायरल - गोविंदपुर थाना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की शिकायत पर तत्काल धनबाद के एक इंस्पेक्टर को फोन किया और धमकी देने लगे. मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि सस्पेंड करवाने में आधे घंटे का भी समय नहीं लगेगा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर दिया सस्पेंड करवाने की धमकी

By

Published : Feb 23, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:52 AM IST

धनबादः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पिछले दिनों गिरिडीह में कांग्रेस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया था. इससे वे सुर्खियों में थे. अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फोन पर एक इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कहते हैं कि इंस्पेक्टर साहब सस्पेंड करवा देंगे. इसके लिए हमें आधे घंटे का भी समय नहीं लगेगा. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःवायरल वीडियो: NSUI के साथ बन्ना गुप्ता, कहा- पुलिस करे तंग तो हमें करो फोन, देखते हैं कौन है माई का लाल


बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गिरिडीह चिंतन शिविर की समाप्ति से बाद धनबाद पहुंचे थे, जहां धनबाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वाले कार्यकर्ता ने मंत्री से शिकायत की. इसके साथ ही गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया. इसपर मंत्री भड़क उठे और तत्काल गोविंदपुर थाने के इंस्पेक्टर से फोन पर बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने गोविंदपुर इंस्पेक्टर का फोन पर जमकर फटकार लगाई और आधे घंटे में सस्पेंड करवाने की धमकी दे डाली.

देखें वीडियो

मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जायज मांगों को नहीं सुना तो मुश्किल कर देंगे. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मंत्री है. मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि सुदूर नक्सली इलाका में तबादला करवा देंगे, जहां सोच नहीं सकते हैं. हालांकि, मंत्री बन्ना गुप्ता को यह अहसास हुआ कि वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा रहा है तो तत्काल रिकॉडिंग बंद करवा दिया.

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details