धनबादः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पिछले दिनों गिरिडीह में कांग्रेस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया था. इससे वे सुर्खियों में थे. अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फोन पर एक इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कहते हैं कि इंस्पेक्टर साहब सस्पेंड करवा देंगे. इसके लिए हमें आधे घंटे का भी समय नहीं लगेगा. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःवायरल वीडियो: NSUI के साथ बन्ना गुप्ता, कहा- पुलिस करे तंग तो हमें करो फोन, देखते हैं कौन है माई का लाल
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गिरिडीह चिंतन शिविर की समाप्ति से बाद धनबाद पहुंचे थे, जहां धनबाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वाले कार्यकर्ता ने मंत्री से शिकायत की. इसके साथ ही गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया. इसपर मंत्री भड़क उठे और तत्काल गोविंदपुर थाने के इंस्पेक्टर से फोन पर बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने गोविंदपुर इंस्पेक्टर का फोन पर जमकर फटकार लगाई और आधे घंटे में सस्पेंड करवाने की धमकी दे डाली.
मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जायज मांगों को नहीं सुना तो मुश्किल कर देंगे. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मंत्री है. मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि सुदूर नक्सली इलाका में तबादला करवा देंगे, जहां सोच नहीं सकते हैं. हालांकि, मंत्री बन्ना गुप्ता को यह अहसास हुआ कि वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा रहा है तो तत्काल रिकॉडिंग बंद करवा दिया.