धनबाद:सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद(सिम्फर) के 76 वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais visit Dhanbad) भी शामिल होंगे. 17 नवंबर बुधवार को राज्यपाल रमेश बैस इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्यपाल के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं धनबाद पुलिस एलर्ट मोड में है.
ये भी पढ़ें-Tata Steel के खिलाफ काली पट्टी बांध कर धरने पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
आपको बता दें कि सिम्फर 2020-2021 में प्लैटिनम जुबिली वर्ष मना रहा है. प्लैटिनम जुबिली वर्ष के समापन समारोह को ऑफलाइन मोड के साथ-साथ वेब-प्लेटफार्म पर भी आयोजित किया जाना है. इसको लेकर 17 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा पद्म भूषण, पद्मश्री डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सांसद पशुपति नाथ सिंह समेत कई बड़े वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है. सभी ने सिम्फर के आग्रह को स्वीकार भी कर लिया है. इसी में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस धनबाद आ रहे हैं.