झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने की वोट की अपील, कहा-'पहले मतदान फिर जलपान'

धनबाद में 16 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं के साथ ही अधिकारियों के बीच भी खासा उत्साह है. ईटीवी भारत ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों अधिकारियों से बातचीत की और जनता से वोट की अपील की.

conversation with government officers on ETV bharat
सरकारी अधिकारियों की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Nov 27, 2019, 7:40 AM IST

धनबादः ईटीवी भारत की टीम मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. अधिकारियों ने जनता से मतदान में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

सरकारी अधिकारियों की ईटीवी भारत से खास बातचीत


बातचीत के दौरान डिविजनल अकाउंट ऑफिसर अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान की राष्ट्र के निर्माण में एक अहम भूमिका होती है. मतदान के जरिए ही हम एक सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं. इसलिए हर हाल में मतदान करें. उन्होंने विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें. वहीं, जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार महतो ने कहा कि राज्य के बेहतर विकास के लिए मतदान सभी नागरिकों के लिए बेहद आवश्यक है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपना मतदान समय पर करें. इसके अलावा मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी जनता से वोट करने की अपील की और कहा कि राज्य में मजबूत सराकर बनाने के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें-पांचवें चरण की अधिसूचना जारी, 16 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा मतदान


बता दें कि, 81 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबाद जिला बेहद महत्वपूर्ण है. धनबाद में 6 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में चुनाव 16 दिसंबर को होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सभी दलों के नेता जनता का वोट अपनी झोली में करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस विधानसभा चुनाव नें राज्य में किसकी सरकार बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details