झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका का प्रदर्शन, कंपकपाती ठंड में धरने पर बैठी

Girlfriend protest outside boyfriend house. धनबाद में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है. प्रेमी ने उससे बात करना बंद कर दिया है. जिसके कारण प्रेमिका कंपकपाती ठंड में धरना दे रही है. वह युवक से शादी करने की मांग कर रही है.

Girlfriend protest dhanbad
Girlfriend protest dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 3:30 PM IST

धनबाद: जिले में ठंड चरम पर है. लेकिन इस कंपकंपाती ठंड में एक लड़की पिछले 48 घंटे से एक युवक के दरवाजे पर धरने पर बैठी है. युवती का कहना है कि उसके और युवक के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन अब युवक ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह युवक से मिलने पहुंची, लेकिन उसके परिजन दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.

आपको बता दें कि धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रोहित कुमार को गिरिडीह की एक लड़की से प्यार हो गया. करीब एक साल के प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों कई बार मिले और दिन-रात मोबाइल और सोशल मीडिया पर बातें करते रहे. लेकिन अब इस प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को धोखा मिल गया. जिसके बाद प्रेमिका पिछले 48 घंटों से कड़कड़ाती ठंड में अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है.

48 घंटे बाद भी नहीं खुला दरवाजा:लड़की के विरोध प्रदर्शन को करीब 48 घंटे बीत चुके हैं. युवती सोशल मीडिया पर युवक से बातचीत के फोटो और वीडियो सभी को दिखा रही है. लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. फिर अचानक उसने बात करना बंद कर दिया. लड़की का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी उससे शादी करने के लिए राजी नहीं हो जाता तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी.

इस कड़ाके की ठंड में लड़की पूरी रात युवक के दरवाजे पर बैठी रही, फिर भी रोहित के परिवार वालों ने अभी तक लड़की के लिए दरवाजा नहीं खोला और न ही उसकी सुध ली. लड़की का कहना है कि अगर इस दौरान उसे कुछ भी होता है तो इसके लिए उसके प्रेमी का परिवार और स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगा.

पुलिस को भी की गई थी शिकायत:लड़की ने बताया कि इसकी शिकायत नवंबर महीने में स्थानीय तोपचांची थाने में दर्ज करायी गयी थी. उस दौरान थानेदार ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया. लेकिन लड़के के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इसलिए वह धरने पर बैठी है. लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी रोहित ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने का वादा भी किया था.

लड़की ने बताया कि साल 2017 में उसके परिवार वालों ने उसकी जबरन शादी कर दी थी. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद उसके पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और भाग गया. उसने रोहित को इस बारे में सब कुछ बता दिया था.

यह भी पढ़ें:मोबाइल से बातचीत के दौरान प्यार, जीने मरने की खाई कसमें, परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, लेकिन ना साथ जी सके न मर सके

यह भी पढ़ें:झारखंड में ज्योति मौर्या जैसा प्रकरण: पति ने कर्ज लेकर बीवी को नर्सिंग पढ़ाया, पत्नी आशिकी का पाठ पढ़कर प्रेमी संग फरार!

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया से हुआ प्यार, प्रेमी ने यौन शोषण कर शादी से किया इनकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details