धनबाद: जिले में ठंड चरम पर है. लेकिन इस कंपकंपाती ठंड में एक लड़की पिछले 48 घंटे से एक युवक के दरवाजे पर धरने पर बैठी है. युवती का कहना है कि उसके और युवक के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन अब युवक ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह युवक से मिलने पहुंची, लेकिन उसके परिजन दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.
आपको बता दें कि धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रोहित कुमार को गिरिडीह की एक लड़की से प्यार हो गया. करीब एक साल के प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों कई बार मिले और दिन-रात मोबाइल और सोशल मीडिया पर बातें करते रहे. लेकिन अब इस प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को धोखा मिल गया. जिसके बाद प्रेमिका पिछले 48 घंटों से कड़कड़ाती ठंड में अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है.
48 घंटे बाद भी नहीं खुला दरवाजा:लड़की के विरोध प्रदर्शन को करीब 48 घंटे बीत चुके हैं. युवती सोशल मीडिया पर युवक से बातचीत के फोटो और वीडियो सभी को दिखा रही है. लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. फिर अचानक उसने बात करना बंद कर दिया. लड़की का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी उससे शादी करने के लिए राजी नहीं हो जाता तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी.
इस कड़ाके की ठंड में लड़की पूरी रात युवक के दरवाजे पर बैठी रही, फिर भी रोहित के परिवार वालों ने अभी तक लड़की के लिए दरवाजा नहीं खोला और न ही उसकी सुध ली. लड़की का कहना है कि अगर इस दौरान उसे कुछ भी होता है तो इसके लिए उसके प्रेमी का परिवार और स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगा.