झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिनसे परेशान होकर बहन ने की थी खुदकुशी, अब छोटी बहन के साथ कर रहे छेड़छाड़, पुलिस ने FIR करने से किया इनकार - ईटीवी भारत

धनबाद में एक लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत लेकर वह थाना गई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजतन उसने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. जिन लड़कों की शिकायत लड़की ने की है उन्ही से परेशान होकर लड़की की बड़ी बहन ने सुसाइड कर लिया था.

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का मामला

By

Published : Jul 12, 2019, 7:07 PM IST

धनबाद: जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. 8 जुलाई को लड़की शाम में बाजार से खरीदारी करने गई थी, लौटने के दौरान एक सुनसान स्थान पर चार मनचलों ने मिलकर नाबालिग लड़की के साथ बदसलूकी की. लड़के नाबालिग के साथ गलत करना चाहते थे, लेकिन वह किसी तरह उनसे जान छुड़ाकर भागने में सफल रही.

वीडियो देखें

ये भा देखें- देवघर कोषागार में लालू को मिली जमानत, फिलहाल जेल से नहीं होगी रिहाई


ऑन लाइन एफआईआर के बाद पुलिस हरकत में


पीड़ित लड़की मामले की शिकायत लेकर थाना गई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजतन उसने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चारों युवक सुजीत रॉय, ओमप्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


इन्हीं मनचलों से परेशान होकर बड़ी बहन ने दी थी जान


पीड़िता ने जिन लड़कों की शिकायत पुलिस से की है उन्हीं से परेशान होकर लड़की की बड़ी बहन ने सुसाइड कर लिया था. लड़की की मां का कहना है कि बड़ी बेटी की जान सुजीत रॉय के कारण गई थी, वह अक्सर उसे परेशान करता था. बीते 6 मई को बड़ी बेटी ने सुसाइड कर लिया था. मां का आरोप है कि वह थाना गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और बड़ी बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला. पीड़ित लड़की का कहना है कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह थाना में ही जहर खाकर जान दे देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details