झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Woman Climbed on High Tension Tower: पति से कहा टॉयलेट जा रही हूं और चढ़ गई हाईटेंशन टावर पर... - धनबाद में हाईटेंशन बिजली टावर

धनबाद में एक युवती अचानक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई. घटना पंचेत ओपी क्षेत्र की है. वक्त रहते बिजली आपूर्ति को बंद करके युवती को टावर से उतार लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 9, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 8:09 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले के पंचेत ओपी क्षेत्र के पंचेत में एनटीपीसी की हाईटेंशन बिजली ग्रिड टावर पर एक युवती चढ़ गई. टावर के सबसे अंतिम छोर तक युवती पहुंच गई थी. अचानक स्थानीय लोगों की नजर युवती पर पड़ी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को ऊपर से नीचे उतारा जा सका. लड़की का नाम सुनीता मुर्मू बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Young Man Body Found in Dhanbad: बंद फैक्ट्री के परिसर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या का मामला

बताया जा रहा है कि सुनीता मुर्मू अर्द्धविक्षिप्त है. उसका मायका पंचेत ओपी क्षेत्र के लालडीह बस्ती में है. जबकि ससुराल बूटबाड़ी में है. बताया जा रहा है कि युवती हाईटेंशन की ग्रिड टावर पर चढ़ रही थी. अभी कुछ दूर ही ऊपर चढ़ी थी कि स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई. लोगों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने तत्परता के साथ बिजली आपूर्ति को बंद कराया. जिसके बाद वह युवती धोरे धीरे टावर के अंतिम छोर तक पहुंच गई. लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा उसे बहला फुसलाकर समझाते हुए नीचे उतारा गया. इसके बाद उसके परिजनों को थाना बुलाया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने युवती को उन्हें सौंप दिया है. पुलिस ने युवती का अच्छे से इलाज करवाने के लिए परिजनों को सलाह दी है.

वहीं मौके पर मौजूद पंचेत थाना प्रभारी कुलदीप रौशन बाड़ी ने कहा कि गनीमत रही कि युवती जब तक अंतिम छोर तक पहुंचती. तब तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. वरना किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि रिम्स या रिनपास में युवती के इलाज के लिए परिजनों को सलाह दी गई है. वहीं युवती के पिता ने कहा कि सुनीता अपने ससुराल में रहती है. पति से पूछने पर उसने कहा कि शौच के लिए वह घर से निकली थी. लेकिन वापस घर नहीं लौटी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details