धनबादः पहले युवती ने एक युवक के ऊपर नहाने के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का आरोप लगाया. यही नहीं वीडियो के जरिए युवक पर ब्लैकमेल का आरोप लगाया गया. परिजनों के द्वारा थाना में शिकायत कर कहा गया कि वीडियो के कारण लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस रेस हो गयी. आननफानन में पुलिस युवक को पकड़कर थाना ले आयी. लड़की की शिकायत मिलने के बाद पुलिस सात घंटे परेशान रही. लेकिन यह पूरा मामला अंततः प्रेम प्रसंग का निकला.
शादी के लिए साजिश! लड़की ने युवक पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का लगाया झूठा आरोप - वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
धनबाद में युवती के युवक पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का आरोप गलत साबित हुआ. पुलिस की तहकीकात में सारी सच्चाई सामने आ गयी. जब इस मामले की पड़ताल की गयी तो पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.
इसे भी पढ़ें- गांव के ही युवक पर लगा लड़की के अपहरण का आरोप, थाना प्रभारी ने कहा- प्रेम प्रसंग का है मामला
धनसार थाना क्षेत्र के न्यू क्वार्टर की रहेनवाली एक युवती ने पड़ोस के ही रहने वाले दीपक के ऊपर घर के आंगन नहाने के दौरान चोरी छुपके अर्धनग्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. दीपक के द्वारा वीडियो सोसल मीडिया पोस्ट करने की बात कही गयी थी, ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया था. परिजनों ने थाना में शिकायत कर कहा था कि वीडियो वायरल होने के कारण उसकी बेटी ने सुसाइड करने की कोशिश की है.
पुलिस ने जब दीपक को दबोचा तो प्रेम प्रसंग का मामला निकला. धनसार पुलिस ने बताया कि पूर्व में युवती और दीपक दोनों एक ही जगह जॉब करते थे. दोनों के बीच प्रेम था, जिस वीडियो की बात युवती कह रही है, वह वीडियो युवती ने खुद दीपक के साथ बनाई है. पुलिस का कहना है कि दीपक से शादी रचाने के लिए युवती ने यह कदम उठाया. दीपक के ऊपर लगाए गए आरोपों पर युवती का कहना है कि वह उससे शादी करना चाहती है. लेकिन घर वाले इस शादी से इनकार कर रहें हैं. पुलिस का कहना है कि युवक पर दबाव बनाने के लिए ही उसने पूरी कहानी रची थी. पुलिस के द्वारा दीपक को छोड़ दिया गया है, युवती को परिजन अपने साथ ले गए हैं.