धनबाद: जिले के महुदा थाना में एक युवती ने चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, मेला देखने गई नाबालिग को बनाया था शिकार
धनबाद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने थाना में मामला कराया दर्ज - gang-rape with Girl
धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता ने चार युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
धनबाद में युवती से सामुहिक दुष्कर्म
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि 30 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह अपने एक साथी के साथ बोकारो से घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में पास चार युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. दुष्कर्म के बाद युवकों ने उसे धमकी दी कि अगर वह मामले की जानकारी किसी को देगी तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता के बयान पर महुदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.