झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोमो के एकमात्र रेलवे मैदान पर रेल प्रशासन की बुरी नजर, लोगों में आक्रोश - jharkhand news

गोमो के रेल मैदान में लोको पायलट विश्राम गृह के विस्तारीकरण का कार्य किया जा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने चेतावनी दी है कि यदि मैदान के अंदर निर्माण कार्य रोका नहीं गया तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

गोमो के रेल मैदान में चल रहा विस्तारीकरण का कार्य

By

Published : May 29, 2019, 10:14 AM IST

धनबाद/टुंडी : रेलनगरी गोमो के एक मात्र रेलवे मैदान को रेल प्रशासन की बुरी नजर लग गई है, जिस वजह से स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि यदि रेल प्रशासन हमारी बातों को अनसुना करते हुए मैदान के अंदर निर्माण कार्य करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

लोगों का आरोप है कि मैदान को बचाने के लिए डीआरएम, विधायक समेत कई अधिकारियों से मिला गया लेकिन सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला. उनके मन में यह चिंता सताने लगी है कि अब मैदान का बचना मुश्किल है.

गौरतलब है कि मैदान से कुछ ही दूरी पर रेलवे का चालक विश्राम गृह है जिसका विस्तारीकरण किया जा रहा है. उसी क्रम में मैदान में भी लगभग 50-60 मीटर ले आउट तैयार कर दिया गया है.

रेलवे प्रशासन के इस रवैये को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हमलोगों से मैदान छीना गया तो हम अपने मेडल और प्रशस्ति पत्र डीआरएम को वापस कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details