धनबाद/टुंडी : रेलनगरी गोमो के एक मात्र रेलवे मैदान को रेल प्रशासन की बुरी नजर लग गई है, जिस वजह से स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि यदि रेल प्रशासन हमारी बातों को अनसुना करते हुए मैदान के अंदर निर्माण कार्य करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
लोगों का आरोप है कि मैदान को बचाने के लिए डीआरएम, विधायक समेत कई अधिकारियों से मिला गया लेकिन सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला. उनके मन में यह चिंता सताने लगी है कि अब मैदान का बचना मुश्किल है.