झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के नाम पर पुलिसकर्मी से लाखों की धोखाधड़ी, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद के सरायढेला में एक पुलिस वाले से लाखों की फर्जीवाड़ा किया गया है. ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के नाम पर पुलिसवाले से 2 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया है. पीड़ित पुलिसवाले ने थाने में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

dhanbad
पुलिसवाले से धोखाधड़ी

By

Published : May 21, 2021, 7:21 AM IST

धनबाद: फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है. लेकिन इस बार फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का शिकार आम लोगों को नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी को ही बनाया गया है. सरायढेला थाना में पदस्थापित सिपाही महेंद्र प्रसाद सिन्हा से ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के नाम पर 2 लाख 62 हजार 5 सौ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. सिपाही ने धोखाधड़ी को लेकर तीन लोगों के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़े-वासेपुर हत्याकांडः हत्यारों तक पहुंचे 'कानून के हाथ', मददगार गिरफ्तार, साजिशकर्ताओं की हुई पहचान

पुलिसवाले ने 50 प्रतिशत राशि जमा कर दी थी

पुलिसवाले से जितेंद्र कुमार और सुभाष चौधरी नाम के दो लोगों ने अपने आपको को साइन सिटी नाम की फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर महिंद्रा का ट्रैक्टर फाइनेंस करा देने का आश्वासन दिया. कुल कीमत का महज 50 प्रतिशत राशि जमा करने को दोनों ने कहा. जिसके बाद 10 अक्टूबर को 2018 को कंपनी के दोनों एजेंट को सिपाही महेंद्र ने स्टील गेट बिग बाजार के पास बुलाया. उस वक्त दोनों ने 50 फीसदी राशि जमा करा देने की बात कही. तीन महीने बाद नया ट्रैक्टर देने का दोनों ने आश्वासन दिया. सिपाही ने साइन सिटी के नाम से राशि भरकर दे दिया.

दोनों का मोबाइल है बंद

उसके बाद से दोनों का कहीं आता- पता नहीं है. दोनों का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. सिपाही ने सुभाष चौधरी, जितेंद्र कुमार के साथ- साथ साइन सिटी कंपनी के संचालक राशिद नसीम के खिलाफ सरायढेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. बता दें कि साइन सिटी लखनऊ की कंपनी है. वहीं पुलिस ने भी पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details