झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बढ़ सकती है ढुल्लू महतो की मुश्किलें, पूर्व बियाडा अध्यक्ष ने स्पीकर से की उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग

विधायक ढुल्लू महतो की सदस्यता रद्द करने के लिए पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ढुल्लू महतो को 72 महीने की सजा सुनाई गई है, जिसके आधार पर उनकी सदस्यता रद्द की जाए.

Former Viada president demands cancellation of Dhullu Mahato membership
बढ़ सकती है ढुल्लू महतो की मुश्किलें

By

Published : Jan 9, 2020, 7:51 PM IST

धनबाद: बाघमारा के कतरास निवासी पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन दिया है, जिसमें यह अपील की गई है कि ढुल्लू महतो की विधानसभा सदस्य्ता रद्द की जाए.

जानकारी देते वियाडा के पूर्व अध्यक्ष

विजय झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नियमानुसार ढुल्लू महतो ने चुनाव आयोग को अपने ऊपर केस डिटेल के बारे में दर्शाया है, कि विभिन्न मामलों में लगभग 72 महीने की सजा उन्हें सुनाई गई है. इस आधार पर उन्होंने ढुल्लू महतो की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद में 3000 लोगों पर राजद्रोह का मामला निरस्त करने का CM हेमंत ने दिया निर्देश, tweet कर SP से मांगा जवाब

वहीं विजय झा ने जानकारी दी है कि केरल विधानसभा से जुड़े एक मामले में 2005 में विधायक रहे के प्रभाकरण को 27 महीने की सजा के बाद कोर्ट के उनकी विधानसभा सदस्य्ता रद्द कर दी थी, साथ ही प्रभाकरण को चुनाव लड़ने से आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details