धनबाद: 2014 के एक मामले में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी समेत 15 लोगों को धनबाद रेल न्यायालय ने छह माह और 2000 रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है. मीडिया से बातचीत करते हुए अरूप चटर्जी ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे.
2014 में किया था रेलवे का चक्का जाम
बता दें कि कुमारधुबी स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 2014 में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस कार्यकर्ताओं ने रेल का चक्का जाम कर दिया था. इस मामले में धनबाद न्यायालय ने इस मामले में पूर्व विधायक समेत 15 लोगों को 6 महीने की सजा सुनाई है. इसके साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा 2014 में आसनसोल रेल मंडल के आरपीएफ ने विधायक सहित करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मासस के कार्यकर्ताओं ने अप और डाउन रेल लाइन पर बैठकर परिचालन बाधित कर दिया था. इस वजह से राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई थी. इसके बाद रेलवे ने मामला दर्ज किया था जो धनबाद न्यायालय में चल रहा था.