पॉकेटमारों की पिटाई मामले में जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद धनबाद: बाजार में लोगों की जेब से मोबाइल फोन चुराने के आरोप में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो नाबालिग हैं. बाकी तीन वयस्क हैं. इन तीनों को लोगों ने बुरी तरह पीटा है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया बाजार की है.
यह भी पढ़ें:धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बाल-बाल बची पुरषोत्तम एक्सप्रेस, एक व्यक्ति की मौत
दरअसल, हीरापुर हटिया बाजार में शुक्रवार को धनतेरस पर काफी भीड़ रही. इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ युवक लोगों की जेब से मोबाइल फोन चुरा रहे थे, जिन्हें बाजार में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. चोर बुरी तरह घायल हो गये हैं. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एनएनएमसीएच में भर्ती कराया है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है, एक को मामूली चोटें आई हैं.
एसएनएमएमसीएच में इलाजरत एक पॉकेटमार ने अपना नाम रोहन बताया है. वह आसनसोल का रहने वाला है. उसने बताया कि वह घर से भाग गया है. अन्य दो लोगों ने अपना नाम जतन राम और आकाश महतो बताया है. दोनों साहिबगंज तीनपहाड़ के रहने वाले हैं. इसके अलावा तीनों में से कोई भी कुछ भी बताने से बचता रहा.
शिकायत मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई:सदर थाना इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में हीरापुर हटिया बाजार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन लोगों की पिटाई की गयी है. दो अन्य नाबालिग हैं. वे ठीक हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. दो की हालत ठीक नहीं है. स्थानीय लोगों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आरोपी भी चाहें तो लिखित शिकायत कर सकते हैं. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.