धनबाद: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में जिस तरह राजनीतिक घटनाक्रम हुई है. इसके बाद से ही पुलिस प्रशाशन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर तरह से तैयारी कर रही है.
जानकारी देते बाघमारा एसडीपीओ वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाघमारा में विशेष नजर रखने की बात कही है. चौथे चरण में 16 दिसंबर को बाघमारा विधानसभा सीट में चुनाव होने वाले है, इसको लेकर छत्तीसगढ़ के पांच आईपीएस बाघमारा पहुंचे. सभी पांच आईपीएस को बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. आईपीएस अधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी बाघमारा पहुंचे है.
ये भी देखें- रांचीः सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जुटाए आरोपियों के खिलाफ सबूत, चार्जशीट भी तैयार
वहीं, बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल भी बाघमारा पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा भी उपस्थित रहें. वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि 16 दिसंबर को बाघमारा में भी विधानसभा चुनाव होने है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के पांच आईपीएस पहुंचे है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी, चुनाव के लिए आठ कंपनी पहुंच रही है. वहीं, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखा जायेगा.